Connect with us

वाराणसी

प्रधानमंत्री के काशी आगमन की तैयारियां तेज, एसपीजी ने संभाली कमान

Published

on

मुख्य सचिव और डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की पीएम दौरे की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त की सुबह 10:25 बजे वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसको लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां चरम पर हैं। एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (ASL) मीटिंग आयोजित हुई जिसमें SPG के अधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री मोदी बनौली स्थित कालिकाधाम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी को लेकर एसपीजी के आईजी नवीन मेहता ने एप्रन, रनवे और ऑपरेशनल ज़ोन की समीक्षा की। उनके साथ डीएम सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, CISF कमांडेंट सुचिता सिंह और एडीसीपी प्रोटोकॉल सुशील कुमार मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी राजीव कृष्ण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि रूट डायवर्जन प्लान को प्रभावी रूप से लागू किया जाए ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो। पीएम के रूट पर बैरिकेडिंग मजबूत की जाए और हर स्तर पर समन्वय बना रहे।

Advertisement

मुख्य सचिव ने कहा कि मौसम को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ इंतज़ाम किए जाएं। शहरी क्षेत्रों में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को सफाई अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने सुरक्षा में कोई चूक न हो, यह सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी।

यह पीएम मोदी का वाराणसी का 51वां दौरा होगा। इस दौरान बनौली में वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है और ड्रोन से जनसभा की निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर टेंट और मंच निर्माण का कार्य तेज़ी से पूरा किया जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page