वाराणसी
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सीएम योगी करेंगे व्यवस्थाओं की समीक्षा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सेवापुरी में होने वाली विशाल जनसभा की सभी व्यवस्थाओं को लेकर सीएम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और स्थल का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बाबा विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन के साथ शुरू होगा। इसके बाद वह एयरपोर्ट से सीधे पीएम की जनसभा स्थल पर जाएंगे, जहां सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल और बैठने की व्यवस्था की विस्तार से जांच करेंगे। लगभग 80 हजार लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
जनसभा स्थल पर बारिश के कारण कीचड़ की समस्या से निपटने के लिए बालू का छिड़काव किया जा रहा है और जर्मन हैंगर टाइप पंडाल का निर्माण जारी है। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
इस बीच, भाजपा ने प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए शहरभर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है। लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी की अगुवाई में अभियान चलाया गया। आयोजन में कई कार्यकर्ता और स्थानीय नेता शामिल हुए।