आजमगढ़
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का प्रसारण कल

आजमगढ़ (जयदेश)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 19वीं किस्त का वितरण प्रधानमंत्री द्वारा आज अपराह्न 2:00 बजे से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के सभी विकास खंड कार्यालयों, कृषि बीज भंडारों और कृषि विज्ञान केंद्रों पर किया जाएगा, जहां किसानों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में किसानों की वर्चुअल सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम का प्रसारण https://pmindiawebcast.nic.in लिंक पर वर्चुअल रूप से होगा।
सभी विकास खंड अधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी इस कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता होगी। आजमगढ़ में यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, कोटवा पर आयोजित किया जाएगा, जहां उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी का उत्तरदायित्व रहेगा।
कार्यक्रम स्थल पर एलईडी टीवी, साउंड, बैठने की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर यह समारोह पंचायत भवनों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्राम प्रधान और सम्मानित किसान भाग लेंगे।
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान इस आयोजन में शामिल हो सकें।कृषि विज्ञान केंद्रों और कृषि विश्वविद्यालयों पर भी कार्यक्रम की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें कृषि वैज्ञानिकों और पुरस्कार प्राप्त किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, ताकि किसान अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।