वाराणसी
प्रधानमंत्री आठ नवंबर को दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी
वाराणसी। बनारस से खजुराहो के बीच चलने वाली आठ कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर की सुबह रवाना करेंगे। साथ ही लखनऊ से सहारनपुर और फिरोजपुर से दिल्ली की नई वंदेभारत ट्रेन को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे और सुबह करीब 9 बजे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे। ट्रेन का रैक पहले ही बनारस स्टेशन पहुंच गया है। यह ट्रेन 442 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में पूरी करेगी।
यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और गुरुवार को इसका संचालन नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी सात नवंबर की शाम दो दिवसीय काशी दौरे पर बनारस पहुंचेंगे और आठ नवंबर की सुबह आठ बजे प्लेटफॉर्म नंबर आठ से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आम दिनों में ट्रेन सुबह पांच बजे रवाना होकर दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। अभी फिलहाल ट्रेन की सजावट और तैयारी का काम शुरू कर दिया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के एजीएम विनोद कुमार शुक्ला ने डीआरएम आशीष कुमार जैन और अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए।
इससे पहले जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भी स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया था। उन्होंने स्टेशन निदेशक कार्यालय के विशिष्ट कक्ष, सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उद्घाटन के दिन यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के पूर्व सदस्य प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय ने बताया कि आठ नवंबर शनिवार को मृगशिरा नक्षत्र और शिवयोग का संयोग है। अंक विद्या के अनुसार आठ नंबर शनिदेव का अंक माना जाता है। शनिवार को कार्यारंभ और मंगलवार को कार्यसमापन शुभ माना गया है। इस दिन गणेश चतुर्थी भी है और आयोजन शिव की नगरी काशी में होने से यह और भी विशेष है।
