Connect with us

राज्य-राजधानी

प्रदेश की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित हुए युवा

Published

on

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पर्यटन क्लब के युवाओं को कराया गया भ्रमण
लखनऊ में हेरिटेज वाक के तहत बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा समेत अन्य ऐतिहासिक इमारतों को दिखाया गया
लखनऊ। पर्यटन विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर शनिवार को युवाओं को प्रदेश की समृद्ध ऐतिहासिक ​धरोहरों से परिचित कराया गया। हेरिटेज वाक के तहत प्रसिद्ध मंदिर, इमारत, किले आदि का भ्रमण कराया गया। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा समेत अन्य स्थलों को दिखाया गया। इसके अलावा युवाओं को तांगे की सैर भी कराई गई।
लखनऊ में पर्यटन विभाग की ओर से युवा पर्यटन क्लब के करीब 45 युवाओं को सबसे पहले बड़ा इमामबाड़ा ले जाया गया। यहां ऐतिहासिकता से परिचित कराया गया। साथ ही भूलभुलैया की प्रसिद्धि की वजह बताई गई। इसके बाद छोटा इमामबाड़ा तक तांगे से सैर कराई गई। उन्हें यहां की खूबियों से परिचित कराया गया। साथ ही पिक्चर गैलरी दिखाई गई। देर शाम उन्हें रजिडेंसी ले जाया गया।

फिरोजाबाद में 36 स्कूलों में प्रतियोगिताएं
जिला पर्यटन एवं संस्कृति विभाग फिरोजाबाद की ओर से एक से 10 अगस्त तक 36 स्कूलों में फिरोजाबाद कल्चर एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजना किया गया। इसमें 21838 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को हारवर्ड वल्र्ड रिकार्ड संस्था द्वारा अपनी बुक में स्थान दिया गया। इसकी घोषणा शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में की गई।
विश्व युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम डा उज्जवल कुमार द्वारा अपनी विरासत के बारे में सतत ज्ञान अर्जित करने और संरक्षित करने का संदेश दिया गया।

पर्यटन के प्रति युवाओं में रुचि पैदा करने के मकसद से पर्यटन क्लब के युवाओं को ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण कराया गया। इसका उद्देश्य है कि युवा अपनी समृद्ध विरासत से बखूबी परिचित हों।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa