वाराणसी
पौधारोपण और चित्रकला प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया उत्साह

वाराणसी। महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज, गंगापुर में मेरा युवा भारत, वाराणसी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सहायक निदेशक केंद्रीय संचार ब्यूरो डॉ. लालजी और कॉलेज प्राचार्य पुरुषोत्तम सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागी युवाओं को मुख्य अतिथि द्वारा टी-शर्ट, कैप, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में अतिथियों और विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देकर मां की तरह जीवन प्रदान करते हैं, इसलिए पौधों का रोपण और संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का परम कर्तव्य है।
कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार विश्वकर्मा ने दिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि काशी विद्यापीठ प्रवेश पटेल, चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम सेठ, डॉ. अर्चना कुबेर चंद्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, जगदीश जायसवाल, सुधीर उर्फ राजू वर्मा, अजय विश्वकर्मा समेत कॉलेज के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।