खेल
पैरा निशानेबाजी चैंपियनशिप में वाराणसी की सुमेधा पाठक ने जीता स्वर्ण

वाराणसी। महाराष्ट्र के पुणे में चल रही राष्ट्रीय पैरा निशानेबाजी ओपन चैंपियनशिप में वाराणसी की सुमेधा पाठक ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। इस जीत के साथ सुमेधा के कुल पदकों की संख्या 18 हो गई है और वह यह हासिल करने वाली प्रदेश की पहली पैरा महिला खिलाड़ी बन गईं।
सुमेधा ने अपनी सफलता का श्रेय बाबा काशी विश्वनाथ, माता-पिता और अपने कोच को दिया। उल्लेखनीय है कि सुमेधा वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी की 10 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं। 2013 में मल्टी-ड्रग ट्यूबरक्लोसिस के बाद उनके शरीर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था; फिर भी उन्होंने 11वीं कक्षा से निशानेबाजी में मेहनत करना शुरू किया और लगातार सफलता अर्जित की है।
Continue Reading