वाराणसी
पेड़ से लटकता मिला विवाहिता का शव
वाराणसी। जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के नथईपुर (टेटुवापुर) गांव में रविवार तड़के एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान पूजा वर्मा (28) पत्नी आशीष पटेल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पूजा रविवार की सुबह घर से बाहर शौच के लिए निकली थी। कुछ देर बाद वह घर के पास स्थित एक शीशम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पूजा की शादी 14 जून 2018 को जौनपुर के रामपुर निवासी आशीष पटेल से हुई थी। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में पारिवारिक मतभेद चल रहा था और पूजा मायके जाना चाहती थी, लेकिन ससुराल पक्ष की अनुमति नहीं मिलने पर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया था।
