वाराणसी
पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत; दोस्त घायल
वाराणसी। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के थाना गांव के पास देर रात हुए सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि पीछे बैठे दोस्त को मामूली चोटें लगीं।
मृतक की पहचान असिला (पिंडरा) निवासी चंदन कश्यप के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त रवि सेठ (निवासी मीराशाह, पिंडरा) के साथ देर रात कठिरांव से बाइक से घर लौट रहा था। थाना गांव के सामने मोड़ पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चंदन कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे चंदन के सिर में गहरी चोट आई। परिजन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने चंदन की हालत नाजुक देखते हुए उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान चंदन ने दम तोड़ दिया।
परिजनों के अनुसार, चंदन कश्यप मुंबई में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और कुछ दिन पहले ही घर आया था। वह अविवाहित था और दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता पिंडरा तहसील परिसर में चाय की दुकान चलाते हैं। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पिंडरा हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक रवि सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की है।
