वाराणसी
पेंशनर्स संगठनों ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन
वाराणसी। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश मण्डल की ओर से शास्त्रीघाट स्थित कार्यालय पर जिलाधिकारी, वाराणसी को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को संबोधित था, जिसे अपने स्तर से अग्रसारित करने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में समिति से संबद्ध विभिन्न घटक संगठनों ने भागीदारी की। इनमें उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ, उत्तर प्रदेश, विद्युत पेंशनर्स परिषद, उत्तर प्रदेश, सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद, उत्तर प्रदेश, राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद, उत्तर प्रदेश, कामर्शियल टैक्स (रिटायर्ड ऑफिसर्स) एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश तथा पीडीएस (रिटायर्ड ऑफिसर्स) वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बैठक के उपरांत पेंशनर्स शास्त्रीघाट से जुलूस के रूप में पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम स्थल कोषागार, वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए।
बैठक को इं. शमसुल आरेफिन, इं. आर.पी. मिश्र, इं. अवधेश मिश्र (विद्युत परिषद), डॉ. रामानन्द दीक्षित, रामा यादव, इं. डी.एल. श्रीवास्तव, डॉ. परमहंस मिश्र, इं. एस.एन. मणि, नागेन्द्र सिंह, हीरालाल, एस.एस. श्रीवास्तव, यू.पी. सिंह, अवध नारायण पाण्डेय, इं. हरिशंकर यादव, अमरदेव, प्रभाकर दुबे, शिव प्रकाश, वी.एन. त्रिपाठी, दयाशंकर सिंह यादव, लल्लन सिंह, नागेन्द्र सिंह, रामचन्द्र गुप्ता तथा शैलकुमारी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
