वाराणसी
पेंशनर्स की मासिक बैठक सम्पन्न, मांगों पर उपेक्षा से नाराजगी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा वाराणसी की मासिक बैठक रविवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, पीडब्ल्यूडी वाराणसी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंजीनियर ई. एस. डी. मिश्र ने की, जबकि संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय ने किया।
बैठक की कार्यवाही की शुरुआत अध्यक्ष की अनुमति के बाद जिलामंत्री द्वारा की गई। सर्वप्रथम नये सदस्यों का परिचय कराया गया और जुलाई माह में जन्में सदस्यों का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। इसके पश्चात पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़ी गई, जिसे उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से अनुमोदित किया।
बैठक में वक्ताओं ने कोषागार परिसर में निर्माणाधीन पेंशनर्स कक्ष की प्रगति में विशेष सहयोग के लिए जिलाध्यक्ष इंजीनियर एस. डी. मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी तथा कोषागार कार्यालय के स्टाफ की सराहना की। साथ ही वक्ताओं ने पेंशनरों की लम्बित मांगों पर केन्द्र और राज्य सरकार की उपेक्षा पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि, राशिकरण की बहाली अवधि को 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष 8 माह करने, कोरोना काल की रोकी गई महंगाई राहत की तीन किस्तों के एरियर के भुगतान तथा वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में मिलने वाली छूट की बहाली जैसी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार 8वें वेतन आयोग के माध्यम से पेंशनरों के बीच भेदभाव की तैयारी कर रही है। इस मुद्दे पर ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर 23 जून को वाराणसी के पेंशनरों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा था, जिसकी प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि निकट भविष्य में उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो पेंशनर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
सभा के अंत में अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समापन की घोषणा की। बैठक को प्रांतीय संरक्षक इंजीनियर शमसुल आरेफिन, संरक्षक इंजीनियर आर. पी. मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. परमहंस मिश्र, कोषाध्यक्ष इंजीनियर हीरालाल प्रसाद, डॉ. सुधाकर मिश्र, एस. एन. मणि, जे. एन. राय, अमरदेव व रामचन्द गुप्ता सहित अन्य ने सम्बोधित किया।