वाराणसी
पेंशनर्स की मासिक बैठक में केंद्र-राज्य सरकार की नीतियों पर नाराज़गी, आंदोलन का ऐलान
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा–वाराणसी की मासिक बैठक रविवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, पीडब्ल्यूडी परिसर, वाराणसी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इं० एस० डी० मिश्र ने की, जबकि संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया।
अध्यक्ष की अनुमति के उपरांत जिलामंत्री ने बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए सबसे पहले नवनिर्वाचित सदस्यों का परिचय कराया। इसके बाद दिसंबर माह में जन्म लेने वाले सदस्यों का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। तत्पश्चात पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई, जिसे उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियां पेंशनरों और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सकारात्मक नहीं हैं। वक्ताओं ने कोरोना काल से बंद वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे किराए में मिलने वाली छूट की बहाली, पेंशनरों की महंगाई राहत की फ्रीज की गई तीन किश्तों के एरियर भुगतान की मांग को प्रमुखता से उठाया। इसके साथ ही 65 वर्ष, 70 वर्ष एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर क्रमशः 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत एवं 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि की मांग पर सरकार द्वारा कोई ठोस विचार न किए जाने पर भी असंतोष व्यक्त किया गया।
बैठक में यह भी कहा गया कि राशिकरण की बहाली अवधि को 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष 8 माह किए जाने से संबंधित प्रकरण को प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार के आठवें वेतन आयोग को संदर्भित कर दिया गया है, जबकि केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) द्वारा 3 नवंबर 2025 को जारी राजपत्र अधिसूचना के अनुसार 1 जनवरी 2026 से पूर्व पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले पेंशनरों की पेंशन के पुनरीक्षण का विषय आठवें केंद्रीय वेतन आयोग की परिधि से बाहर कर दिया गया है। वक्ताओं ने इसे पूर्णतः अनुचित बताया और कहा कि इसी कारण केंद्र व राज्य सरकार के पेंशनर आंदोलित हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान एवं प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा–वाराणसी के पदाधिकारी एवं सदस्य 17 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे शास्त्रीघाट, वाराणसी पर एकत्रित होंगे। वहां से पूर्वाह्न 11 बजे जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं वित्त मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके पश्चात सभी सदस्य जुलूस के रूप में पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम स्थल कोषागार, वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
बैठक को प्रांतीय संरक्षक इं० शमसुल आरेफिन, संरक्षक इं० आर० पी० मिश्र, इं० देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव, हीरालाल, इं० हरिशंकर यादव, डा० परमहंस मिश्र, इं० हीरालाल प्रसाद, डा० सुधाकर मिश्र, एस० एन० मणि, अमरदेव, प्रभाकर दुबे, शिव प्रकाश, वी० एन० त्रिपाठी, दयाशंकर सिंह यादव, लल्लन सिंह, नागेन्द्र सिंह, रामचन्द्र गुप्ता एवं शैल कुमारी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
