राष्ट्रीय
पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर के नेतृत्व में साइकिल रैली रवाना
गंगोत्री| पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर के नेतृत्व में 13 सदस्यीय (साइकिल रैली) टीम अतुल्य गंगा साइक्लोथाँन (परियोजना) के तहत गंगोत्री से कानपुर प्रयागराज होते हुए आज दोपहर 1 बजे बीएचयू 7 नेवल एनसीसी यूनिट में पहुंचेगी।उक्त साइकिल रैली गंगा नदी के किनारे से चलते आज प्रयागराज से वाराणसी की ओर बढ़ रही है।उक्त रैली के माध्यम से आमजन तक गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने का कार्य करना है।रैली वाराणसी से पटना होते हुए पश्चिम बंगाल होगी रवाना.
Continue Reading