Connect with us

गाजीपुर

पूर्व बार अध्यक्ष अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह यादव का निधन

Published

on

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के हरपुर निवासी और जमानियां बार संघ के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह यादव (65) का रविवार को लंबी बीमारी के बाद उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की छाया फैल गई। ग्रामीणों, अधिवक्ताओं और शुभचिंतकों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी।

गोरखनाथ सिंह यादव का अंतिम संस्कार बलुआ घाट गंगा तट पर सम्पन्न हुआ, जहां उनके भतीजे सुनील ने मुखाग्नि दी। इस दौरान मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थीं। परिवार के अनुसार, वे पिछले कई महीनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका उपचार चल रहा था।

मृतक के परिवार में तीन पुत्रियां हैं, जिनमें से दो का विवाह हो चुका है। गोरखनाथ सिंह यादव ने स्थानीय तहसील में लंबे समय तक अधिवक्ता के रूप में सेवा दी और असंख्य लोगों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे लगातार पांच बार तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे और अधिवक्ताओं के हितों के लिए निरंतर संघर्षरत रहे।

अधिवक्ताओं और परिचितों के अनुसार, गोरखनाथ सिंह यादव मृदुल स्वभाव और लोकप्रिय व्यक्तित्व के धनी थे। उनका व्यवहार जनता, वादकारियों और अधिकारियों के प्रति सहज और सम्मानजनक था, जिससे वे सभी वर्गों में अत्यंत प्रिय थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page