मऊ
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सर्वदलीय श्रद्धांजलि
मऊ (जयदेश)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद रविवार को घोसी नगर स्थित केनरा बैंक के पास सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।सभा में वक्ताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह को सादगी और ईमानदारी का प्रतीक बताया और उन्हें देश की आर्थिक प्रगति का मार्गदर्शक कहा।

वक्ताओं ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए शिक्षा गारंटी योजना, खाद्य सुरक्षा बिल, सूचना का अधिकार और मनरेगा जैसी योजनाओं का जिक्र किया, जिनसे किसानों, मजदूरों और आम जनता को सशक्त बनाया गया।
उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह का निधन स्वच्छ और संवेदनशील राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।इस कार्यक्रम में रमेशचंद्र पांडेय, स्वामीनाथ राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम, रामनरायन सिंह, शेख हिसामुद्दीन और सत्यप्रकाश सिंह जैसे प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।
संचालन शन्नू आज़मी ने किया।कवि कृष्णदेव घायल और लोकगीत कलाकार चंद्रकिशोर पांडेय ने गीतों के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह, रमन पांडेय, हाजी गुफरान, अनिल कुमार मिश्र, पीएन सिंह, रामप्रताप यादव, फखरे आलम, हरिंद्र यादव, और सुदर्शन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में, आयोजक मनोज कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा।
