वाराणसी
पूर्व प्रत्याशी 390-कैंट विधानसभा पूजा यादव ने सड़क दुर्घटना में मृतक परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त कर आर्थिक मदद की
वाराणसी| 390-कैंट विधान सभा के नगवा क्षेत्र निवासी पूर्व प्रदेश सचिव सुभासपा प्रदीप राजभर(मंटु) का विगत रात सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। आज उनके आवास पर जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त कर परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना किया की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे|
उनकी पत्नी गुंजा राजभर से मिलकर सिमीत संसाधन से आर्थिक मदद करते हुए कहा समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में आपके साथ है और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने फोन पे बात कर संवेदना प्रकट की और परिवार को यथासंभव मदद करने की बात कही।
साथ में मौजूद किरन शर्मा, पार्वती कन्नौजिया , युवा नेतागण राजु रंजन यादव, प्रदीप यादव, मोनु यादव, अंकित पाण्डेय, रवि यादव, सुरेंद्र जोशी, सहित अन्य साथी थे।
Continue Reading