गाजीपुर
पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू के नेतृत्व में मखदुमपुर शिव मंदिर पर चला सफाई अभियान

भीमापार (गाजीपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न जनसेवा गतिविधियाँ चल रही हैं। इसी क्रम में सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
यह स्वच्छता कार्यक्रम भाजपा सादात दक्षिणी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेंद्र राय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।
पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेंद्र राय ने कहा, “स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ है, लोग बिना भय के कहीं भी आ-जा सकते हैं।”
पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू ने कहा, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाज में आपसी भाईचारा जरूरी है और सभी को पुलिस व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।”
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाना और समाज को सेवा-भाव से जोड़ना था।
इस अवसर पर लाल परिखा पटवा, अरुण कुमार पाण्डेय, संजय यादव, मोतीलाल विश्वकर्मा, बूथ अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, राधेश्याम गुप्ता, शिवम मद्धेशिया सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित नहीं।