Connect with us

वाराणसी

पूर्व अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद दुबे के लखनऊ डीआईजी यातायात निदेशालय में तबादला हो जाने के पश्चात वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा विदाई समारोह आयोजित

Published

on

रिपोर्ट : विक्की मध्यानी

वाराणसी| वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा की अगुवाई में शहर भर के प्रतिष्ठित उद्यमियों व्यवसायियों और व्यापारियों ने सर्वप्रिय पुलिस अपर आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे को फूल मालाओं तथा स्मृति चिन्हों देकर सम्मानित किया|
इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने दुबे की सर्व उपलब्धता तथा मानवीय पहलू प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि व्यापार मंडल ने किसी पुलिस अधिकारी के सम्मान में समारोह कर रखा है वरना अभी तक तो यही होता था कि अधिकारियों के खिलाफ व्यापारी संगठन धरना प्रदर्शन रखते थे|
लेकिन श्री दुबे ऐसे पहले पुलिस अधिकारी थे जो व्यापारियों तथा काशी की जनता के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहते थे- छोटे बड़े दुकानदार हो ,विद्यार्थी हो – चाहे आम नागरिक हो ।
वे सब की समस्याओं के लिए सर्वथा सर्व सुलभ उपलब्ध थे। उनके कार्यकाल के दौरान बनारस के अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई तथा व्यापारी वर्ग निश्चिंत होकर अपना व्यवसाय करता रहा । हम व्यापार मंडल की तरफ से कामना करते हैं कि वह जहां भी रहे इसी तरह से अपने कर्तव्य का पालन करते रहें
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने श्री दुबे के कार्यों तथा उन की व्यक्तिगत छवि की प्रशंसा की तथा उन के बेहतर भविष्य की कामना की
इस अवसर पर बोलते हुए अपर आयुक्त ने कहां उनकी शुरू से ही दिली तमन्ना थी कि वह बाबा के धाम काशी में अपनी सेवाएं दे उन्हें आसपास के सभी जिलों में कार्य किया परंतु काशी में काम की ललक निशा बनी रहे जिसका अवसर उन्हें अब प्राप्त हुआ उन्होंने उपस्थित व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वह कहीं भी रहें आप सभी के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगें
उनके मन में काशी के व्यापारियों तथा नागरिकों के प्यार और सम्मान सदा स्मृति संचित रहेगी
बाबा विश्वनाथ के इस पावन धाम में अपनी सेवाएं देकर वह हमेशा गौरवान्वित महसूस करते रहेंगे ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य , कारखियाव एग्रो इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, वाराणसी व्यापार मंडल संरक्षक जगदीश प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यच शिवप्रसाद ,जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह ,वाराणसी युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ,काशी बिस्किट युवा अध्यक्ष जय निहलानी,सुनीता सोनी ,चांदनी,दीपिका ,इंद्रजीत सिंह एसके बहल , सत्य प्रकाश जायसवाल , दीप्तिमान देव, गुप्ता,शरद गुप्ता ,धर्मेंद्र सिंह, शाहिद कुरेशी, आनंद कुमार पटेल,जयप्रकाश, जितेश, जितेन चौधरी ,विकास गुप्ता ,सुजीत कुमार वर्मा, ब्रिज मणि दुबे, प्रवेश कुमार गुप्ता ,आशीष गुप्ता, सुमन सिंह, ईश्वर सिंह, मुमताज ,अहमद हरिनंदन गिरी ,दिनेश कुमार अशोक कुमार ,डंपी तिवारी भूपेंद्र सेठ ,सुनील तुलसियान रितिक तुलसियान ,सुमित सराफ ,गौरव निगम ,रवि गुप्ता ,मनोज खन्ना ,सुनील सिंह ,आशीष समेत शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित थे ।
मंच का संचालन सयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता द्वारा किया गया ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page