गोरखपुर
पूर्वोत्तर रेलवे हिन्दी क्विज प्रतियोगिता में सीमा शुक्ला को मिला प्रथम स्थान
गोलाबाजार (गोरखपुर)। हिन्दी क्विज प्रतियोगिता में सीमा शुक्ला क़ो प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बताते चले कि हिन्दी की प्रतियोगिता बहुत ही महत्वपूर्ण है। हिन्दी क़ो बढ़ावा देने के लिए जगह जगह हर क्षेत्र में विभाग मे प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है l जिससे हिन्दी की उपलब्धि बहुत तेजी से पूरे देश में हों रहीं है l इस तरह की प्रतियोगिता से हिन्दी लिखने और सीखने के लिए प्रेरणा मिलता है और हिंदी भाषा क़ो सरल और रोचक बनाती है l
यह हिंदी क्विज प्रतियोगिता पूर्वोत्तर रेलवे में किया गया ।प्रतियोगिता में सीमा शुक्ला ने परचम ही नहीं फहराया बल्कि प्रथम स्थान पाकर अपने घर परिवारवालों का नाम रौशन किया है l इस ख़बर क़ो सुनते हर जगह सभी जगह क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गईं है। सभी लोगों ने ख़ुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुँह मिठा कराया।
