पूर्वांचल
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधकअशोक कुमार मिश्र ने किया गहन निरीक्षण
गोपालगंज; महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने आज शुक्रवार को अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से रवाना होकर गोरखपुर-गोरखपुर छावनी- कप्तानगंज-थावे रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए थावे जं रेलवे स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(प्रथम) ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, ,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय ,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण पंकज केशरवानी, मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य आर एन सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित थे ।
महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण के दौरान थावे जं रेलवे स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं, आरक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटरों,पीपी शेल्टर,आर सी सी बेंच, फूड एवं बुक स्टालों, प्रतीक्षालयों,सर्कुलेटिंग एरिया,स्टेशन भवन, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म,सामान्य यात्री लाउन्ज,अप्रोच रोड, स्टेशन मास्टर पैनल एवं स्टेशन पर स्थित कार्यलयों का गहन निरीक्षण किया। महाप्रबन्धक ने थावे रेलवे स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई करने,स्टेशन परिसर की सीमा से अतिक्रमण हटाने, बेकार एवं निष्प्रयोजन पड़ी वस्तुओं को हटाने तथा थावे स्टेशन पर थावे भवानी का दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों की सुविधा में उन्नयन हेतु विभिन्न निर्देश दिया।
महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की मानिटरिंग की और इस खण्ड के स्थाई एवं अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया ।
इसके उपरान्त महाप्रबंधक अपने निरीक्षण के क्रम में थावे -छपरा कचहरी-छपरा-सिवान रेल खण्ड का विण्डोट्रेलिंग निरीक्षण करने हेतु रवाना हुए ।