वाराणसी
पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वावधान में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 वां मैच कार्मिक और रेलवे सुरक्षा बल के बीच खेला गया
वाराणसी| पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल कीड़ा संघ के तत्वावधान में लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को 12 वां मैच कार्मिक और रेलवे सुरक्षा बल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कार्मिक विभाग की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट «खोकर 98 रन बनाए कार्मिक विभाग की तरफ से राहुल भट्ट ने दो चौकों की सहायता से 22 रन बनाए, सुनील ने 20 और अमित ने 19 रनों का योगदान दिया। 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने 10.5 ओवर में बिना किसी विकेट के 102 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से सुरेंद्र मोहन पांडे ने 40 बॉल पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली वहीं शाहनवाज हुसैन ने 24 बॉल पर 3 चौके और 1 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। सुरेंद्र मोहन पांडे को शानदार बैटिंग के लिए रेलवे के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी अमिताभ सिंह के द्वारा मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कल इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच इंजीनियरिंग और यांत्रिक (पावर) के बीच खेला जाएगा।