वाराणसी
पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आठवां मैच खेला गया
वाराणसी| मंडल क्रीडा संघ,पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में लहरतारा रेलवे मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज आठवां मैच खेला गया । वाराणसी 16 मार्च 2022 पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल कीड़ा संघ के तत्वावधान में लहरतारा रेलवे स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज आठवां मैच परिचालन और यांत्रिक विभाग के बीच खेला गया। यांत्रिक विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 93 रन बनाकर आउट हो गई। यांत्रिक विभाग की तरफ से विशाल ने 26 रन बनाए और अतिरिक्त रनों की संख्या 28 थी। परिचालन विभाग की तरफ से गोविंदा, आशीष, रामप्रवेश, और गजानन ने दो-दो विकेट लिए। 94 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग की टीम ने 9.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आवश्यक रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। परिचालन विभाग के लिए आशीष ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 48 रनों की पारी खेली। 18 रन देकर दो विकेट लेने वाले और 48 रनों की शानदार पारी खेलने वाले परिचालन विभाग के आशीष को सीनियर डीओएम के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। । इस प्रतियोगिता का अगला मैच दिनांक 21/3/ 2022 को कार्मिक और वाणिज्य विभाग के बीच खेला जाएगा।