वाराणसी
पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पाँचवां मैच खेला गया
वाराणसी| मंडल क्रीडा संघ,पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में लहरतारा रेलवे मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पाँचवां मैच खेला गया । वाराणसी 13 मार्च मंडल क्रीड़ा संघ पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के तत्वधान मैं लहरतारा रेलवे स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज परिचालन और विद्युत (टीआरडी) के बीच मैच खेला गया। विद्युत विभाग की टीम टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई। विद्युत विभाग की तरफ से भानु ने 4 चौके और एक छक्के की सहायता से 33 बॉल पर 38 रन और वरुण ने 4 चौकों और एक छक्के की सहायता से 17 बॉल पर 23 रन की पारी खेली। परिचालन विभाग की तरफ से रामप्रवेश ने 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिए और गौरव ने 1.1 ओवर में 2 रन देकर चार विकेट लिए। 110 रनों का पीछा करते हुए परिचालन विभाग की टीम ने 13.5 ओवर में 113 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। परिचालन तरफ से रामप्रवेश ने 9 बॉल पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली। परिचालन विभाग की तरफ से रामप्रवेश के अतिरिक्त मनीष ने 30 और गजानन या 28 रनों की पारी खेली। हरफनमौला खेल के लिए रामप्रवेश यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे क्रिकेट टीम के भूतपूर्व मैनेजर इकबाल आजम खान के द्वारा दिया गया।
इस प्रतियोगिता में कल का मैच इंजीनियरिंग और विद्युत विभाग की टीमों के बीच खेला जाएगा।