वाराणसी
पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच खेला गया
वाराणसी| 10 मार्च,2022; मंडल क्रीडा संघ,पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में लहरतारा रेलवे मिनी स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का कल मंडल रेल प्रबंधक द्वारा शुभारंभ किये जाने के बाद आज दूसरा मैच खेला गया । अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के कीड़ा स्थल पर सिग्नल और विद्युत विभाग के बीच मैच खेला गया विद्युत विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 136 रन बनाए। विद्युत विभाग के लिए भगवान यादव ने 6 चौiकों की मदद से 42 रन और संजय ने 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। सिग्नल की तरफ से धर्मेंद्र ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए, विद्युत विभाग के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। 136 रनों का पीछा करते हुए सिग्नल विभाग ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। सिग्नल विभाग की ओर से धर्मेंद्र ने 36 गेंदों पर 38 रन और अनुराग ने 24 बॉल पर 29 रनों की पारी खेली। 2 विकेट लेने और 38 रन की शानदार पारी खेलने वाले सिग्नल विवाह के धर्मेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार और पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी अनिल यादव के द्वारा दिया गया।
इस प्रतियोगिता का तीसरा मैच कल पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में विद्युत (कर्षण) एवं यान्त्रिक(समाडि) के बीच खेला जाएगा ।