वाराणसी
पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
वाराणसी| मंडल क्रीडा संघ,पूर्वोत्तर रेलवे के तत्वाधान में लहरतारा रेलवे मिनी स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा क्रिकेट खेल कर किया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया । अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच कार्मिक और यांत्रिक (पावर) विभाग के बीच में खेला गया। यांत्रिक विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। यांत्रिकविभाग की तरफ से सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर(पावर) प्रदीप सिंह ने शानदार बैटिंग करते हुए 47 बॉल पर 67 रनों की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए इसके अतिरिक्त शैलेश ने भी 15 बॉल पर 31 रनों में दो चौके और दो छक्के लगाए। कार्मिक विभाग की तरफ से राहुल भट्ट ने 4 ओवरों में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। 171 रनों का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग की टीम 16 ओवरों में 86 रन बनाकर आल आउट हो गई । इस प्रकार यांत्रिक विभाग ने कार्मिक को 86 रनों से मैच हरा दिया। 47 बाल पर 67 रनों की शानदार पारी खेलने वाले सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर(पावर) प्रदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आप०) ए.के.श्रीवास्तव, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ,जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के गणमान्य खिलाडी उपस्थित थे ।
अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत कल का मैच सिग्नल और विद्युत विभाग के बीच में खेला जाएगा।