वाराणसी
पूर्वांचल में घने कोहरे से सामान्य जनजीवन प्रभावित, तापमान में गिरावट से बड़ी ठंड पूरे दिन नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन
पूर्वांचल में ठंड और कोहरे का सितम जारी है इसके चलते सामान्य जनजीवन पर भी असर पड़ा है और आम दिनचर्या प्रभावित हुई है। बुधवार को पूरे दिन धुंध और कोहरे की ओट में सूर्य देव छिपे रहे जिसके कारण शीतलहर ने लोगों को हिला कर रख दिया। पूरे दिन धूप नहीं निकली और दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित आसपास के जिलों जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़ समेत सभी जिलों में शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है। वाराणसी में बुधवार को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक 6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। इससे पूर्व मंगलवार की रात भी सर्द रही।
सुबह घने कोहरे की आगोश ने पूरे जिले को ढक लिया था। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर शीतलहर से बचाव की कोशिश में लगे थे। सड़कों पर जीवन यापन करने वालों की हालत खस्ता हो गई है। नगर निगम द्वारा अलाव की पर्याप्त व्यवस्था न किए जाने से लोग सड़कों के किनारे टायर, ट्यूब , पॉलिथीन, कार्टून – कागज आदि जलकर ठंड से बचाव में लगे थे। शीतलहर के कारण हीटर और ब्लोअर की खरीददारी में भी इजाफा हुआ है।

इस बीच मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन पांडे ने बताया कि, कोहरे और ठंड का असर आगे भी बना रहेगा। जब तक कोहरा नहीं छटेगा तब तक धूप नहीं निकलेगी। आगे भी इसी तरह का मौसम रहेगा। अभी कुछ दिनों तक ठंड लोगों को रुलाएगी। वैसे तो बारिश के आसार नहीं है लेकिन कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
