अपराध
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसे ही हादसे नीलगाय से टकराई 2 कारें,वृद्ध की मौत-दंपति समेत 7 घायल

खबर सुल्तानपुर से हैं जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है हैं दोस्तपुर थानाक्षेत्र के किमी 158 और 161 पर दो हादसे हुए। दोनों ही स्थानो पर नील गाय से कार टकरा गई। दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हुई है, जबकि दंपति समेत सात लोग घायल हुए हैं।
बताते चलें कि बलिया जिले के खेजुरी थानाक्षेत्र अंतर्गत हाथकुंज निवासी नवीन राय (50 वर्ष) पुत्र रामनाथ अपने पिता विजयनाथ राय (68 वर्ष), पत्नी अल्पना राय (48 वर्ष), पुत्र आदित्य राय (25 वर्ष) और आलोक राय (20 वर्ष) को कार संख्या UP 32 UN 6577 से आज लखनऊ से बलिया लेकर जा रहे थे। नवीन राय स्वयं कार ड्राइव कर रहे थे। वे जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दोस्तपुर थानाक्षेत्र के किमी 158 पर पहुंचे तो सामने से अचानक नीलगाय आ गई। जिससे कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। तत्काल यूपीडा के ASO राम जगत तिवारी एम्बुलेंस आदि के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को दोस्तपुर सीएचसी भेजवाया। जहां डॉक्टर ने विजयनाथ को मृत घोषित कर दिया। नवीन राय का कूल्हा फ्रैक्चर हुआ है उन्हें डॉक्टर ने अंबेडकरनगर रेफर किया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है। एसओ लक्ष्मीकांत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
तो वहीं दूसरी तरफ एक परिवार बिहार से दिल्ली जा रहा था। दोस्तपुर थानाक्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 161.9 पर उनकी कार पहुंची तो अचानक नीलगाय सामने आ गई। इस कारण गाड़ी नीलगाय से टकरा गई जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी अरिन सिंहा पुत्र राजेश कुमार निवासी बोरिंग रोड पटना चला रहा था। दो महिलाएं भी गाड़ी पर बैठी थी। सभी को मामूली चोटें आई हैं। क्षतिग्रस्त गाड़ी को टोल प्लाजा दोस्तपुर पर खड़ा कर दिया गया है।और शेष विधिक कार्यवाही पूरी की जा रही हैं|