वाराणसी
पूरे उत्साह और श्रद्धा भाव से मनी बाबा साहब की 133 वीं जयंती
वाराणसी। देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के महामंत्री डॉक्टर जयनाथ मिश्रा ने कचहरी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । इस मौके पर उनके साथ डॉ पीके तिवारी, डॉक्टर इंद्रजीत पांडेय, इंजीनियर अखिलानंद मिश्रा, चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ टाना गुरु, मयंक चौबे, अशोक यादव, कुलदीप तिवारी, अमित कुमार, सुशील कुमार, पंकज चौबे, मोहन यादव, मोहम्मद इस्लाम के अलावा भाजपा के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे । माल्यार्पण के पश्चात डॉक्टर जय नाथ मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को पहचान दिलाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के पांचो स्थान को पंच तीर्थ में विकसित करने के साथ-साथ उनका गौरव को बढ़ाने का काम किया तथा दलित समाज को सम्मान एवं स्वाभिमान के रास्ते पर लाकर खड़ा किया है । जिसके लिए मोदी जी को धन्यवाद दिया जाना चाहिए । भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों कांग्रेस, बसपा, सपा ने सिर्फ बाबा साहब के नाम को भजाने का काम किया है, जो निंदनीय है ।
वही अपने वक्तव्य में डॉक्टर पीके तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के विरुद्ध साजिश रची । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने संविधान का अपमान किया, संविधान की मूल भावना को बदलने का काम किया । भाजपा बाबा साहब अंबेडकर की भावनाओं को समझती है । जो 60 वर्षों में नहीं हो सका वह 10 वर्षों में काम हुए हैं । बाबा साहब की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है।