गाजीपुर
पुलिस लाइन में नव आरक्षियों को मिला मानसिक सशक्तिकरण का प्रशिक्षण
गाजीपुर। पुलिस लाइन स्थित आरटीसी में तीन दिवसीय मानसिक एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस विशेष कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य नव नियुक्त रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान उत्पन्न होने वाले मानसिक दबाव, चिंता एवं तनाव से प्रभावी रूप से निपटने के लिए मार्गदर्शन देना रहा।
कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्था के अनुभवी प्रशिक्षक जे. एन. राय और आश्रम प्रबंधक सी. बी. सिंह ने उपस्थित आरक्षियों को योग, ध्यान और आत्म-विकास से जुड़ी कई उपयोगी तकनीकों का अभ्यास कराया। इन विधियों के माध्यम से प्रशिक्षुओं को मानसिक शांति, आत्म-संतुलन और सकारात्मक सोच को विकसित करने की प्रेरणा दी गई।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी रिक्रूट आरक्षियों ने अत्यंत गंभीरता और अनुशासन के साथ सहभागिता की। उन्होंने इन तकनीकों को न केवल उपयोगी बताया, बल्कि इसे अपने भावी दायित्वों के निर्वहन में सहायक भी माना।
पुलिस अधीक्षक ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता, मानसिक संतुलन और सेवा की गुणवत्ता में सराहनीय सुधार होता है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही।
