राज्य-राजधानी
पुलिस लाइन बस्ती में नवनिर्मित व्यायामशाला का शुभारंभ

बस्ती। वामा सारथी बस्ती एवं पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शुक्रवार को पुलिस लाइन बस्ती में नवनिर्मित अत्याधुनिक व्यायामशाला का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मिशन शक्ति के 5वें चरण के अंतर्गत स्थापित यह व्यायामशाला पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजनों के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुदृढ़ता एवं कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार की गई है। विशेष रूप से यह पहल महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
उद्घाटन अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीव त्यागी ने कहा कि यह व्यायामशाला पुलिस बल को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक होगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता और बेहतर होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इस पहल को समाज में सुरक्षा व सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक कदम बताया।
इस दौरान अधिकारियों ने व्यायामशाला का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध आधुनिक उपकरणों की सराहना की। उपस्थित पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह सुविधा उन्हें नियमित व्यायाम और प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकान्त, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन स्वर्णिमा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक व्रजेश कुमार पटेल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे