आजमगढ़
पुलिस लाइन्स में जवानों की तैयारियों का एसएसपी ने लिया जायजा
आजमगढ़ (जयदेश)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में आयोजित शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया। परेड में पुलिस लाइन्स और पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में तैनात आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उपनिरीक्षक और निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हुए। परेड के दौरान डॉग स्क्वाड और ड्रोन कैमरा टीम का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल और प्रतिसार निरीक्षक भी मौजूद रहे।परेड निरीक्षण के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेंसी, नफीस कार्यालय सहित अन्य शाखाओं का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यूपी 112 की दोपहिया और चारपहिया वाहनों की स्थिति का भी निरीक्षण कर उनमें पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश प्रभारी को दिए गए। तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता और व्यवहारिक दक्षता की भी जांच की गई।
सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी वर्दी में रहकर कर्तव्य निष्ठा के साथ आमजन से बेहतर व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी गई।
इसके साथ ही यूपी 112 वाहनों में हमेशा दंगा नियंत्रण उपकरण मौजूद रखने, वाहनों, टैबलेट और अन्य उपकरणों की नियमित साफ-सफाई और सही रखरखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।