वाराणसी
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, साथी फरार
वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके में मंगलवार तड़के पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन राउंड फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस की गोली एक बदमाश को लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान गाजीपुर निवासी प्रेम नारायण सिंह के रूप में हुई, जो कुख्यात लुटेरा और 25 हजार का इनामी अपराधी है। पुलिस के अनुसार, उस पर 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से तीन मंडुवाडीह थाने में लंबित हैं।
पुलिस ऑपरेशन “चक्रव्यूह” के तहत संदिग्धों की सघन जांच कर रही थी, जब दो बदमाश बाइक से बैरियर तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, तो एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली प्रेम नारायण सिंह की टांग में लगी, जिससे वह गिर पड़ा। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए सबूत जुटाए।
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल बदमाश को दीनदयाल जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी की बाइक, तमंचा और मोबाइल बरामद किया है और उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।