अपराध
पुलिस मुठभेड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाला सरगना घायलावस्था में गिरफ्तार

बस्ती। लड़कियों की तस्करी कर उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेलने वाले कुख्यात भानु प्रताप के खिलाफ पुलिस ने चाँदमारी डमरुआ इलाके में कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस और सरगना के बीच आमना–सामना हुआ। पहले अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में अपराधी घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, भानु प्रताप खंडहर जैसे दिखने वाले होटल में सेक्स रैकेट चला रहा था। होटल के अंदर आलीशान कमरे बनाए गए थे जबकि बाहर की स्थिति जर्जर थी। सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग लड़कियों की लगातार आवाजाही दर्ज हुई थी।
पुलिस ने कुछ दिन पहले इस होटल में छापेमारी की थी, लेकिन उस समय होटल खाली मिला था। आज चाँदमारी डमरुआ इलाके में पुलिस ने सरगना भानु प्रताप के खिलाफ कार्रवाई की। मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी मौजूद थे।
पुलिस टीम ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए तलाशी और कार्रवाई शुरू की। सेक्स रैकेट और तस्करी के पूरे नेटवर्क की परतें खुल रही हैं। इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है और पुलिस की कार्रवाई जारी है।