अपराध
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
अवैध पिस्टल और बिना नंबर की बाइक बरामद
देवरिया पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। पकड़ा गया युवक अताउल्लाह बताया जा रहा है। उसके कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक खोखा और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, युवक भागते समय बाइक से गिर पड़ा और इसी दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके दाहिने पैर में लग गई, जिसके बाद उसे घायलावस्था में पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
आरोपी पर कई आपराधिक मामलों में वांछित होने का आरोप है। पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि और संभावित गैंग कनेक्शन की जांच कर रही है। स्वास्थ्य लाभ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
