वाराणसी
पुलिस मुठभेड़ में तितली गैंग का सरगना साथी सहित गिरफ्तार

वाराणसी में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। लंका और भेलूपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात तितली गैंग का सरगना सचिन रावत मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है। सचिन के पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उसका साथी समीर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई भेलूपुर थाना क्षेत्र में देर रात की गई।
डीसीपी क्राइम श्रवण टी ने जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। खुद को बचाने के लिए बदमाशों ने पहले गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। इसी दौरान सचिन घायल हुआ और पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सचिन रावत पर पहले से 16 और समीर पर 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पहले भेलूपुर क्षेत्र के दुर्गाकुंड इलाके में हुई चोरी में भी इनका हाथ सामने आया था। इस मामले में पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने छह लाख रुपये के सामान की बरामदगी की थी। ताजा मुठभेड़ के बाद पुलिस को फिर छह लाख रुपये मूल्य का चोरी का माल बरामद हुआ है।
वाराणसी पुलिस की इस सटीक कार्रवाई ने तितली गैंग की कमर तोड़ दी है और शहर में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया है। यह ऑपरेशन पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का एक उदाहरण बन गया है।