गाजीपुर
पुलिस-प्रशासन ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा प्रबंध पुख्ता

गाजीपुर। पवित्र श्रावण मास के आगामी द्वितीय सोमवार के दृष्टिगत रविवार को पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख गंगा घाटों ददरी घाट, चितनाथ घाट आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कांवरियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारु कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की। साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग और घाटों पर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली समेत अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव तैयारियां की जा रही हैं।