पूर्वांचल
पुलिस प्रशासन अपराधी को पकड़ने में है नाकाम
307का एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अपराधी इलाके में खुलेआम घूम रहा
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
चंदौली। बीते दिनों ग्राम कैथी बलुआ थाना अंतर्गत जिला चंदौली में हुई मारपीट में नेसूरज तिवारी ने बताया की मेरे चाचा मुकेश तिवारी पुत्र स्व अंगद तिवारी कार्य के सिलसिले में घर से चंदौली सहर जा रहे थे तभी घाट लगाए पुल के पास सूर्य प्रकाश तिवारी पुत्र स्व पारस नाथ तिवारी चंद्र प्रकाश तिवारी वैभव तिवारी पुत्र चंद्र प्रकाश तिवारी चार लोगों ने हाकी डंडे लात घुषो से मारकर सर पर बहुत गंभीर चोट पहुंचाई गई डॉक्टरों द्वारा चाहनिया से रेफर कर जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर किया गया लेकिन गंभीर चोट होने के कारण उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत नाजुक बनी हुई है वही मारने वाला खुलेआम घूम रहा है। अब तक पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
