आजमगढ़
पुलिस ने 70 किलो गांजा सहित दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 26 मार्च 2025 को थाना रानी की सराय और स्वाट की संयुक्त टीम ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।
इनके पास से 70 किलो 200 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 7 लाख रुपये) और एक ऑटो वाहन बरामद किया गया। चेकिंग के दौरान सेमरहा अंडरपास के पास एक संदिग्ध ऑटो वाहन को रोका गया। तलाशी में वाहन की छत पर लोहे की जाली लगे चेम्बरनुमा बॉक्स में गांजा पाया गया।
मौके पर ही राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी कर गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने ऑटो चालक मास्टर साहनी (38) निवासी गोपालगंज, बिहार और सुरेंद्र यादव (27) निवासी देवरिया को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ थाना रानी की सराय में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ऑटो की छत में बनाए गए गुप्त चैम्बर में गांजे को छिपाकर झारसुगुड़ा, उड़ीसा से खरीदकर सोनभद्र, चंदौली और आजमगढ़ होते हुए बिहार ले जाते थे। वहां ऊंचे दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।
बरामद सामान में 70 किलो 200 ग्राम गांजा, 1000 रुपये नगद, दो मोबाइल फोन और ऑटो वाहन (BR 28 P 2183) शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है।
