गोरखपुर
पुलिस ने 25 हजार के इनामी अभियुक्त को दबोचा
गोरखपुर। अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत हरपुर बुदहट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित पच्चीस हजार के इनामी अभियुक्त राहुल सिंह को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने अभियुक्त को गीडा थाना क्षेत्र के कालेसर जीरो प्वाइंट हाईवे स्थित राप्ती नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कुशहरा, थाना चिलुआताल का निवासी है, उसके खिलाफ थाना गीडा सहित अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Continue Reading
