गाजीपुर
पुलिस ने वांछित अपराधी ‘विधायक’ को तमंचा और कारतूस के साथ दबोचा

गाजीपुर। अपराधियों की धड़कनें थमाने के लिए गाजीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शादियाबाद थाना क्षेत्र से वांछित अपराधी निलेश यादव उर्फ ‘विधायक’ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी गुरैनी पेट्रोल पंप के पास की गई, जहाँ से आरोपी के कब्जे से एक .315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि निलेश यादव पुत्र रविन्द्र यादव, निवासी ग्राम नेवादा दुर्ग विजय राय, थाना शादियाबाद, लंबे समय से विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस संबंध में थाना शादियाबाद पर मुकदमा संख्या 314/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। पुलिस टीम के नेतृत्व में उप निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता और उनकी टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
Continue Reading