वाराणसी
पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को दबोचा
वाराणसी के पुलिस महकमे और बदमाशों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हुई, जिसमें एक शातिर लुटेरे को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस के अनुसार, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद गश्ती दल ने जब दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। घायल लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार बदमाश की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। फरार अपराधी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
