गाजीपुर
पुलिस ने बैंक सहित सार्वजनिक स्थानों पर चलाया चेकिंग अभियान

गाजीपुर। शुक्रवार को जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने बैंकों और सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित बैंकों, एटीएम, भीड़भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख चौराहों व संदिग्ध स्थानों पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से जांच की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैंक चेकिंग और संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आम नागरिकों को धोखाधड़ी, जालसाजी और ठगी जैसे अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। पुलिसकर्मियों ने बैंक उपभोक्ताओं को यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति बैंक के भीतर या बाहर संदिग्ध स्थिति में दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
अभियान के दौरान बैंक परिसर के अंदर-बाहर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को भी सजग रहने का निर्देश दिया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते की जानकारी न दें और लेनदेन के समय सतर्कता बरतें।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य जनपद में सुरक्षा का भाव जागृत कर आम जनमानस को निडरता पूर्वक अपना कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना था।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो।