गाजीपुर
पुलिस ने बैंकों और संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग, लोगों को किया जागरूक

गाजीपुर। सोमवार को जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया। बैंक चेकिंग और संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के तहत जनपद के सभी थानों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों, एटीएम और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघनता से जांच की।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की भी गहन तलाशी ली गई। पुलिस अधिकारियों ने आमजन को जालसाजी, धोखाधड़ी और ठगी जैसी घटनाओं से सतर्क रहने की सलाह दी। लोगों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भाव जागृत कर उन्हें निडरता के साथ अपने कार्यों को करने के लिए प्रेरित करना है।
Continue Reading