गोरखपुर
पुलिस ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण, नियम उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश
गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा पुलिस चौकी के अंतर्गत बाजार क्षेत्र में शुक्रवार की रात पुलिस ने शराब दुकानों के खिलाफ सख्त और आक्रामक अभियान चलाया। इस दौरान अंग्रेजी शराब, देशी शराब एवं बीयर की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। अचानक पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने दुकानों के भीतर और बाहर की गतिविधियों की बारीकी से जांच की, जिससे नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में शराब दुकानों पर ग्राहकों को बैठाकर शराब पिलाने की अनुमति नहीं है। यदि कोई दुकानदार इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गंभीर मामलों में दुकान का लाइसेंस निरस्त कराने की संस्तुति भी की जाएगी।
अभियान के दौरान खुले में शराब पीने वालों पर भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। सड़क, चौराहा या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते पाए जाने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 290 के तहत चालान काटे जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बार-बार नियम तोड़ने वालों को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस सघन अभियान का नेतृत्व कर रहे हरपुर बुदहट थाना प्रभारी विवेक मिश्रा ने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि शराब दुकानों का संचालन केवल निर्धारित समय एवं तय नियमों के अनुरूप ही किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकान के बाहर कुर्सी, बेंच या बैठने की व्यवस्था करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। दुकान के आसपास भीड़ एकत्र करना, खुले में शराब पिलाना अथवा शांति व्यवस्था भंग करना दंडनीय अपराध है।
थाना प्रभारी विवेक मिश्रा ने दुकानदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि, शराब केवल वैध प्रक्रिया के तहत ही बेची जाए। नाबालिगों को शराब बेचने पर तत्काल एफआईआर दर्ज होगी। निर्धारित समय के बाद दुकान खुली मिलने पर सील की कार्रवाई होगी। सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन कराते पाए जाने पर दुकान संचालक को सीधे जिम्मेदार माना जाएगा।
हरपुर बुदहट पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से शराब दुकानदारों में खौफ का माहौल देखा गया, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क किनारे शराबखोरी और हुड़दंग से आमजन परेशान थे, लेकिन इस तरह के औचक निरीक्षण से सड़कछाप लफंगों और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
पुलिस प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अब किसी भी स्तर पर नरमी नहीं बरती जाएगी और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
