Connect with us

वाराणसी

पुलिस चौकी पर जमीन के लेन-देन को लेकर दो पक्ष भिड़े

Published

on

वाराणसी। हरहुआ पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय तनाव का माहौल बन गया जब पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हो गया।

जानकारी के अनुसार, शिवपुर निवासी एक व्यवसायी ने कुछ महीना पहले अहरक गांव के एक व्यक्ति को जमीन के सौदे के तहत 15 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि तय समय पर रुपये वापस नहीं मिलने पर व्यवसायी ने पुलिस से शिकायत दर्ज करायी।

शिकायत के आधार पर हरहुआ चौकी पुलिस ने आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया। इसके बाद आरोपी पक्ष के कई लोग चौकी पहुंच गए और चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार राय के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें धमकाने लगे। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और स्थिति बिगड़ने की आशंका बन गई।

वहीं, आरोपी पक्ष का कहना है कि पुलिस ने उनके व्यक्ति को बिना किसी ठोस वजह के चौकी बुलाया और उसके साथ अभद्रता की।

Advertisement

बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बाद में दोनों पक्ष बातचीत कर लौट गये। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa