वाराणसी
पुलिस चौकी पर जमीन के लेन-देन को लेकर दो पक्ष भिड़े

वाराणसी। हरहुआ पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय तनाव का माहौल बन गया जब पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हो गया।
जानकारी के अनुसार, शिवपुर निवासी एक व्यवसायी ने कुछ महीना पहले अहरक गांव के एक व्यक्ति को जमीन के सौदे के तहत 15 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि तय समय पर रुपये वापस नहीं मिलने पर व्यवसायी ने पुलिस से शिकायत दर्ज करायी।
शिकायत के आधार पर हरहुआ चौकी पुलिस ने आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया। इसके बाद आरोपी पक्ष के कई लोग चौकी पहुंच गए और चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार राय के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें धमकाने लगे। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और स्थिति बिगड़ने की आशंका बन गई।
वहीं, आरोपी पक्ष का कहना है कि पुलिस ने उनके व्यक्ति को बिना किसी ठोस वजह के चौकी बुलाया और उसके साथ अभद्रता की।
बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बाद में दोनों पक्ष बातचीत कर लौट गये। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।