चन्दौली
पुलिस चौकी के पास दो दुकानों में चोरी, अपराधियों के हौसले बुलंद
चंदौली। एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चंदौली जनपद में अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। जिले में हत्या, लूट और चोरी जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे स्पष्ट है कि अपराध नियंत्रण में पुलिस की भूमिका प्रभावी नहीं दिख रही।
बीते दिनों मिनी महानगर के अत्यंत व्यस्त बाजार में दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद सैयदराजा थाना क्षेत्र में भी एक युवक की पिटाई कर हत्या किए जाने की घटना ने लोगों को दहला दिया। वहीं सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने कस्बा पुलिस चौकी के बिल्कुल पास स्थित दो दुकानों में सेंध लगा दी। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी के इतने नजदीक चोरी होना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

जानकारी के अनुसार नगर के सर्विस रोड पुलिस चौकी के समीप नसीरुद्दीन की फल की दुकान और बगल में सियाराम पान भंडार स्थित है। देर रात चोर दोनों दुकानों के बगल से घुसकर चोरी कर ले गए। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस चौकी नजदीक होने के बावजूद किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित दुकानदारों के मुताबिक चोरी की कुल राशि लगभग दस हजार रुपये है।
फल विक्रेता नसीरुद्दीन ने बताया कि चोर बगल की ओर से घुसकर इलेक्ट्रॉनिक कांटा और फल उठा ले गए। वहीं पान विक्रेता सियाराम ने बताया कि वह रात में दुकान बंद कर घर चला गया था, लेकिन सुबह पहुंचने पर देखा कि गुमटी का किनारा तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया है। पुलिस चौकी के पास हुई इस चोरी की घटना को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।
