वाराणसी
पुलिस की सतर्कता से लापता किशोर सकुशल बरामद, परिजनों ने जताया आभार

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत कछवा रोड चौकी क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में रहने वाले मतनू राजभर का 15 वर्षीय बेटा सोनू 29 जुलाई की शाम पांच बजे घर से खेलने निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
परिवार की बेचैनी बढ़ती गई और आखिरकार गुरुवार को उन्होंने कछवा रोड चौकी पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को भांपते हुए चौकी प्रभारी गणेश पटेल ने तुरंत एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस की मुस्तैदी रंग लाई और महज 24 घंटे के भीतर सोनू को भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के बाबूशराय बाजार से सकुशल बरामद कर लिया गया। किशोर के सुरक्षित मिलने की सूचना पर घर में खुशियों की लहर दौड़ गई। परिजनों ने चौकी प्रभारी सहित पूरी पुलिस टीम के प्रयास की खुले दिल से सराहना की।
परिजनों ने कहा कि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई न की होती तो उनके घर का चिराग बुझ सकता था। उन्होंने वाराणसी पुलिस की तत्परता को जनसेवा का सच्चा उदाहरण बताया।