वाराणसी
पुलिस की मौजूदगी में हमला, छह नामजद पर मुकदमा
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ़ रामू गुप्ता पर बीती शाम मनबढ़ों ने पुलिस की मौजूदगी में हमला कर दिया। ईंट-पथराव में रामू गुप्ता घायल हो गए। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि छह नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पीड़ित रामू गुप्ता ने पुलिस को बताया कि ग्राम प्रधान कमलेश सोनकर की ओर से असिला पुरवे यादव बस्ती में खड़ंजा कार्य कराया जा रहा था। शाम के समय गांव के कुछ मनबढ़ों ने खड़ंजा उखाड़कर काम बंद करा दिया था। मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और ईंट-पथराव शुरू कर दिया। फूलपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे तो आरोपी उनसे भी उलझ गए और धमकी देते हुए फरार हो गए।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बबलू यादव, लालमन यादव, विजय यादव, रामशंकर यादव, विनोद यादव, जयप्रकाश यादव तथा पांच अज्ञात के खिलाफ विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। देर शाम तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, मनबढ़ खड़ंजा लगाने नहीं दे रहे थे और पुलिस पहुंचने पर पथराव कर दिया।
