गाजीपुर
पुलिस की मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार

हथियार और चार गोवंश बरामद
गाजीपुर। जिले की जंगीपुर और बिरनो थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को नसरतपुर के पास एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की, जिस पर सवार लोगों ने पुलिस पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में दोनों तरफ से नोकझोंक के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दी, जिसमें दो शातिर गौ तस्कर पैर में गोली लगने के बाद घायल हालत में पकड़े गए।
एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि घटना के दौरान घायलों की पहचान संतोष राजभर (निवासी करीमुद्दीनपुर) और सोनू यादव (निवासी जमसड़ा, थाना दुल्लहपुर) के रूप में हुई। दोनों को तत्काल स्थानीय सीएचसी बिरनो में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मौके से एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने तलाशी में दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक पिकअप और चार गोवंश बरामद किए। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गाजीपुर, बलिया और बाराबंकी जिलों में गोवध, पशु क्रूरता, गिरोहबंदी विरोधी अधिनियम और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रोकने पर वाहन से पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद जंगीपुर पुलिस ने पीछा किया और भवरहा मोड़ पर उन्हें घेर लिया गया। तफ्तीश के बाद बरामद सामग्री और गिरफ्तारियों के आधार पर संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि क्षेत्र में गो तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए और सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी तथा फरार हुए तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमों को लगा दिया गया है।