वाराणसी
पुलिस की मुठभेड़ में गौतस्कर को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

वाराणसी। जनपद में शनिवार दोपहर रामनगर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे पुलिस टीम और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी की, लेकिन तस्करों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों तरफ से दो-दो राउंड गोलियां चलीं।
मुठभेड़ के दौरान एक गौतस्कर आरिफ को पुलिस की गोली लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। घायल अवस्था में आरिफ दर्द से कराहता रहा। वहीं, अन्य बदमाश झाड़ियों में छिपकर मौके से फरार होने में सफल रहे।
पुलिस ने घायल आरिफ को तुरंत हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी प्रज्ञा पाठक घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित कर वीडियोग्राफी करायी।
पुलिस ने बताया कि आरिफ कई वर्षों से गौतस्करी में लिप्त है और पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ करने की योजना बना रही है। मामले की जांच जारी है।